ऑस्ट्रेलियाई मानवीय कर्मी की इज़रायली बमबारी में मृत्यु के बाद प्रधानमंत्री ने अपनाया तल्ख़ रवैया

Release Date:

इज़रायल द्वारा की गयी हवाई बमबारी में ऑस्ट्रेलिआई मानवीय कर्मी ज़ोमी फ्रैंकोम समेत सात अन्य सहायता कर्मियों की मृत्यु के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इज़रायल के साथ कड़ा रवैया अपनाया है। ऑस्ट्रेलिया ने इस घटना की स्वतंत्र जांच की मांग की है। इज़रायली सेना की शुरुआती जांच में इसे 'गलती' बताया गया है। प्रधानमंत्री एंथनी अलबनीज़ी ने दो टूक बात करते हुए अपने इज़रायली समकक्ष से रोष प्रकट किया है। वहीं, मानवीय संस्था वर्ल्ड सेंट्रल किचन ने गाज़ा में अपनी गतिविधियां स्थगित के दीं हैं।

ऑस्ट्रेलियाई मानवीय कर्मी की इज़रायली बमबारी में मृत्यु के बाद प्रधानमंत्री ने अपनाया तल्ख़ रवैया

Title
ऑस्ट्रेलियाई मानवीय कर्मी की इज़रायली बमबारी में मृत्यु के बाद प्रधानमंत्री ने अपनाया तल्ख़ रवैया
Copyright
Release Date

flashback