मिलिए के म भाई से जिन्होंने ग्रामीण इलाकों में चाय के स्टॉल को बनाया आर टी आई बूथ

Release Date:

सूचना के अधिकारों को लेकर भारत में एक नयी क्रांति आ चुकी है। लेकिन ग्रामीण इलाकों में अभी भी इस विषय पर पूर्ण रूप से जागरूकता नहीं हैं। इसी के चलते कानपुर के रहने वाले कृष्ण मुरारी उर्फ़ के एम भाई इन क्षेत्रों में आर टी आई कार्यकर्ता के रूप में काम करते हैं। उन्होंने सूचना के अधिकार के विषय को चाय की टपरी पर पंहुचा दिया है। वो गाँव गाँव में चाय की टपरी पर आर टी आई का स्टाल लगाते हैं और लोगों की आर टी आई फाइल करते हैं। लोगों को इससे बहुत मदद भी मिल रही हैं।

मिलिए के म भाई से जिन्होंने ग्रामीण इलाकों में चाय के स्टॉल को बनाया आर टी आई बूथ

Title
मिलिए के म भाई से जिन्होंने ग्रामीण इलाकों में चाय के स्टॉल को बनाया आर टी आई बूथ
Copyright
Release Date

flashback