किताबों की कमी से जूझते हुए युवक ने अपने जेब खर्च से शुरू किया सेकंड हैंड किताबों का बिज़नेस

Release Date:

बिहार में मुज़्ज़फरपुर के युवक अक्षय कश्यप किताबों की कमी से जूझ रहे थे कि उन्हें एक विचार सूझा। वह अपने जेब खर्च से सेकंड हैंड किताबों का क्रय -विक्रय करने लगे और दो साल में ही उन्होंने लाखों की किताबें उपलब्ध करा दीं। उनके इस कदम को बिहार राज्य की सरकार ने भी दस लाख की सीड कैपिटल प्रदान की है।

किताबों की कमी से जूझते हुए युवक ने अपने जेब खर्च से शुरू किया सेकंड हैंड किताबों का बिज़नेस

Title
सेटलमेंट गाइड : जानिए, ऑस्ट्रेलिया में चाइल्डकेयर पर सब्सिडी कैसे मिलेगी
Copyright
Release Date

flashback